जयपुर | महालेखाकार कार्यालय एनुअल खेलों में बुधवार को बास्केटबॉल के उद्घाटन मैच में ऑडिट प्रशासन-ए ने जीएसएस-।। को 11-15, 15-12, 15-12 से हराया। इस मैच में अक्षय गोपाल ने 17 प्वाइंट बनाए। अन्य मैचों में ईएस-। ने ऑडिट प्रशासन-बी को 15-11, 15-10 से हराया। एकाउंट-सी टीम ने आॅडिट-सी टीम को 15-10, 11-15 तथा 15-12 से हरा अगले दौर में प्रवेश किया।