जोधपुर संभागीय आयुक्त ने किए समाधि के दर्शन
रामदेवरा. बाबा की समाधी के दर्शन करते संभागीय आयुक्त
भास्कर संवाददाता | रामदेवरा
जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरुवार को रामदेवरा पहुंच कर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्य पु.जारी ने संभागीय आयुक्त को बाबा की समाधि की विधिवत पूजा अर्चना करवा कर बाबा की समाधि की पवित्र झारी का आचमन करवाया। समाधि समिति ने संभागीय आयुक्त को स्मृति स्वरूप बाबा की तस्वीर भेंट की।