निकाय चुनावों के रोमांचक निर्णय के बाद नगर परिषद सभापति बने हरिवल्लभ कल्ला ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान राज्य सरकार कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री तव जैसलमेर प्रभारी डॉ. बी.डी. कल्ला के अलावा विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, सम प्रधान उषा राठौड़, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, पूर्व सभापति अशोक तंवर एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह सहित जनप्रतिनिधि माैजूद थे। इस माैके पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसलमेर शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि शहर के सर्वांगीण विकास और सौंदर्यन की दिशा में यादगार काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्णनगरी के सुनहरे स्वरूप को इस तरह निखारा जाएगाे। इस माैके पर दाेनाें मंत्रियाें अाैर जनप्रतिनिधियाें ने सभापति काे शाॅल अाैर साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, उप सभापति खींवसिंह सहित पार्षद, प्रधान अमरदीन फकीर एवं ऊषा राठौड़, प्रेमलता चौहान, विकास व्यास, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित जन प्रतिनिधि, नगर परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक व लोग मौजूद रहे।
जैसलमेर. नगरपरिषद सभापति पद पर कार्यभार ग्रहण करते हरिवल्लभ कल्ला।