पोकरण | राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानोडियों की ढाणी धौलासर में लर्निंग आउटक्रम के तहत मंगलवार को पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पुस्तक प्रदर्शनी में प्रेरक प्रसंग, मीना मंच, बाल साहित्य, स्वामी विवेकानंद की जीवनी, प्राचीन भारत , भारत के नारी र|, बैताल कथाएं, अमर ज्योति आदि 100 से अधिक किताबें प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही विद्यालय के टीएलएम का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बाल सभा का गठन कर शेख मोहम्मद को प्रधानमंत्री, रफीक खां को उपप्रधानमंत्री, मोहम्मद अजरुदीन को स्वच्छता मंत्री, हनीफ खां को जल पर्यावरण मंत्री, रोशीना को स्वास्थ्य मंत्री, साबिर खां को बागवानी मंत्री, इस्लाम खां को सांस्कृतिक मंत्री, जैनब खातून को शिक्षा मंत्री, अब्दुल खां को खेल मंत्री चुना गया।