Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जीएलआर में पानी पहुंचाने की मांग
पोकरण | ग्राम पंचायत आसकन्द्रा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर गांव में पेयजल सप्लाई सुचारू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जलदाय विभाग द्वारा गांव में तीन जीएलआर बनाई गई। लेकिन वह जीएलआर पाइप लाइन से जुड़ी हुई है। लेकिन इस पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर देने के कारण तीनों जीएलआर खाली पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कनेक्शन को काटने के लिए जलदाय विभाग को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा इस संबंध कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पाइप लाइन से जगह जगह से अवैध कनेक्शन होने के कारण जीएलआर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि न तो विभाग द्वारा संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जीएलआर में पानी नहीं आने के कारण लोगों को मंहगे दामों पानी खरीदना पड़ रहा है।