जैसलमेर | जन सेवा समिति द्वारा संचालित बीसानी नेत्र चिकित्सा केंद्र, होम्योपैथिक चिकित्सालय परिसर में बुधवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के संरक्षक भंवरलाल बीसानी ने बताया कि प्रति सप्ताह बुधवार को आयोजित होने वाले इस शिविर में आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी तथा उचित परामर्श दिया जाएगा। जिन लोगो को चश्में की आवश्यकता होगी उन मरीजों की जांच अत्याधुनिक जापानी मशीन द्वारा की जाएगी और चश्में भी बनाए जाएंगे। जांच में पाए गए मोतियाबिंद के मरीजों के आॅपरेशन आगामी 25 तारीख के शिविर में निशुल्क किए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष डाॅ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के पूर्व में आॅपरेशन हो चुके है उन्हें चश्में तथा दवाइयां संस्था द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।