भणियाणा | राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन के दौरान पंचायत समिति भणियाणा में ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी से अलग कर तेलीवाड़ा को नई पंचायत की सौगात दी। इस मौके पर पप्पू खिलजी व महबूब ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पुनर्गठन के दौरान तेलीवाड़ा के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर 1995 से पुराने राजस्व गांव को पंचायत नहीं बनाई गई थी। उनको अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने नई पंचायत की सौगात देकर क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी की। सोमवार को तेलीवाड़ा के ग्रामीणों ने नई पंचायत बनाने पर पटाखे फोड़ आपस में मुंह मीठा कर खुशियां बांटी व मुख्यमंत्री गहलोत व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का आभार जताया। इस दौरान शरीफ खिलजी, महबूब खिलजी, पप्पू खिलजी, वल्ली मोहम्मद, अल्ला दीन, मुश्ताक खिलजी, अनवर, नेनु खिलजी, हाजी सदीक, बाबरु खान, जमाल खिलजी, रजाक खिलजी, अरशद खिलजी, मौलाना अब्दुल हकीम, नजीर खिलजी आदि लोगों ने खुशी जाहिर की।