कैवाय माता के वार्षिक केलेंडर का होगा विमोचन
भास्कर न्यूज | सायला
क्षेत्र के गढ़ बावतरा स्थित दहिया राजवंश की कुल देवी कैवाय माता मन्दिर का दो दिवसीय अष्ठम वार्षिकोत्सव 16 व17 फरवरी को मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया जा रहा है। स्वागत द्वार, भक्ति पांडाल, आवास पांडाल, भोजन पांडाल बनाए जा रहे है। मंदिर प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष उकसिंह दहिया ने बताया कि वार्षिक समारोह को लेकर 16 फरवरी की रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गायक मानवेन्द्रसिंह दहिया द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही मंदिर के वार्षिक चढ़ावों की बोलियां बोली जाएगी। 17 फरवरी को लाभार्थी परिवार द्वारा शुभ मुहूर्त में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण और बाद में महाप्रसादी होगी। इस मौके पर कैवाय माता के वार्षिक केलेंडर का विमोचन किया जाएगा।