- Hindi News
- National
- Sayala News Rajasthan News Fire Cash And Jewelery Burnt In Two Huts The Saint Gave Rs 51 Thousand Assistance
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दो झोपड़ियों में आग, नकदी व जेवरात जले, संत ने दी Rs. 51 हजार की सहायता
वालेरा में एक कृषि बेरे पर बुधवार रात्रि को दो झोपडिय़ों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से झोपड़ी, उनमें रखे नकदी, जेवरात सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार वालेरा निवासी चोपाराम, गोकाराम पुत्र राणाजी रेबारी वालेरा निवासी जबरसिंह पुत्र जेरूपजी राजपुरोहित के कृषि कुएं काश्त कार्य करते है। बुधवार रात्रि को दोनों भाई झोपड़े के बाहर सो रहे थे। जबकि दोनों का परिवार अपने झोपडिय़ों में सो रहा था। रात्रि करीब 11बजे झोपड़े के जलने पर आग की गर्मी से दोनों भाई उठे तो देखा कि झोपडिय़ां जल रही थी। जिस पर दोनों भाईयों ने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। जिसके बाद आग विकराल रुप धारण कर लिया। जिससे झोपड़ी व उसमें रखा पुरा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान पटवारी नारायणदान चारण ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। घटना के बाद वालेरा महंत पारस भारती महाराज, उपसरपंच मंगलसिंह दहिया, अभयसिंह, हरिसिंह, छैलसिंह, ओमाराम सुथार, सुरताराम देवासी, ककाराम मेघवाल ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान वालेरा महंत पारस भारती महाराज ने कृषक देवासी को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी।