महिला अधिकारिता विभाग का प्रेरणा शिविर आयोजित
जालोर | महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत स्थानीय रामदेव कॉलोनी में प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ड्रोप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे पर आवश्यक बल दिया गया।प्रेरणा शिविर में महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक विश्नोई ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा का महत्व समझाया एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि प्रत्येक बालक व बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान हैं, इसलिए प्रत्येक माता-पिता का दायित्व है कि अपने बच्चों को उचित शिक्षा दिलावें। इस अवसर पर जिला समन्वयक मोना पुरोहित ने बालिकाओं से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी वही महिला पर्यवेक्षक अनुराधा शर्मा ने बालिकाओं की काउंसलिंग कर उनका हौसला बढाया। शिविर में जिला कार्यक्रम सहायक रविन्द्र भावडा व पीएनएमपीवाई योजना के भरत कुमार व ब्लांक समन्वयक शर्मिला बानों तथा ब्लांक परियोजना सहायक ज्योत्सना दवे सहित अनेक कार्मिक एवं बालिका उपस्थित थी।