सायला | उपखण्ड मुख्यालय पर तहसील सभा भवन में बुधवार को जालोर महोत्सव सायला की पूर्व तैयारियों की चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम रमेश कुमार ने महोत्सव के आयोजन से संबंधित सौंपी गई। जिम्मेदारी को पूर्ण करने की बात कही। तहसीलदार ताराचंद वेंकट ने महोत्सव में आमजन की भागीदारी के लिए गांवों में प्रसार की बात कही। महोत्सव के उपखण्ड समन्वयक पन्नेसिंह बालावत ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में जालोर महोत्सव के पैम्पलेट का भी विमोचन किया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ.राजूमलए, पंचायत प्रसार अधिकारी जशवंतसिंह बालावत, रेशाराम सुंदेशा, ऑफिस कानूनगो दुर्जनसिंह दहिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता शंकरलाल सुथार, ग्राम विकास अधिकारी हेमाराम, दिनेश राजपुरोहित, व्याख्याता बाबूलाल गर्ग, जितेंद्र प्रजापत, रणछोडाऱाम मेघवाल सहित कई जने मौजूद थे।