जालोर| खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी नौकरी में प्राथमिकता और दो प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने की घोषणा का जिले के खेल संघों ने स्वागत किया। संघ के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से बताया कि इससे जिले की खेल प्रतिभाएं आगे आएगी और मेडल लाने के साथ उन्हें सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। खिलाडिय़ों के लिए रोजगार का एक और मौका जुटाएगा। जिला कुश्ती संघ ओलंपिक पद्धति के अध्यक्ष ने दलपत सिंह आर्य ने बताया कि राज्य सरकार पहली बार जनवरी में राज्य खेलों का आयोजन कर विजेताओं को आगे की तैयारी के लिए स्कॉलरशिप देगी। इससे जिले की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और खिलाड़ियों में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ कौशल का विकास होगा। स्कूल नेशनल में मेडल लाओ और राजस्थान में नौकरी पाओ ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश बन गया है। इस मौके जिला वुशू संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य, सचिव कन्हैयालाल मिश्रा, कृष्ण कुमार, विनोद आर्य, प्रशांत सिंह, कांतिलाल आर्य, दशरथ चौधरी, पुष्पेंद्र परमार, सुशील पाल सिंह, भरत मेघवाल सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।