उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्रप्रसाद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के अधिष्ठाता एवं अन्य शिक्षकगण एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूल झालरापाटन के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की इकाइयों एवं प्रदर्शन इकाई का भ्रमण किया। विद्यार्थियों का उत्साह और प्रश्नों के शिक्षकगण ने उत्तर दिए। हाइड्रोपोनिक्स यूनिट में स्वतः अधिष्ठाता ने उन्नत तंत्रज्ञान एवं कृषि के बारे में बताया। विद्यार्थियों को संरक्षित खेती इकाई पर हाइड्रोपोनिक विधि से की जा रही सब्जियों की खेती को दिखाया गया। साथ ही उन्हें ड्रिप एवं फव्वारा के माध्यम से पॉलिहाऊस में की जा रही खेती के बारे में दिखाया गया। कृषि में वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले नवीन उपकरणों के बारे में भी बताया गया। यह भी बताया गया कि कृषि का देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इस क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों की भांति नौकरी की अधिक संभावना है। कॉलेज के डीन ने कार्यक्रम में संस्था की शैक्षणिक गतिविधियां अनुसंधान में प्रगति, शिक्षा प्रसारण एवं किसानों तथा बेरोजगार युवाओं को उद्यानिकी एवं वानिकी विषय में आत्मनिर्भर और जीवन यापन के लिए क्षमता के बारे में संस्था की कार्य योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डाॅ. प्रेरक भटनागर, डाॅ. कविता ए, डाॅ. एसबीएस पाण्डेय, डाॅ. पीएस चौहान, डाॅ. प्रियंका सोलंकी मौजूद रहे।
झालरापाटन. हाइड्रोपोनिक विधि से की जा रही सब्जियों की खेती।