मनोहरथाना. धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर एक सप्ताह से चल रही रामलीला में रामायण के प्रसंगों का सजीव चित्रण किया गया, जिनमें सीता हरण प्रसंग में राम का भाव-विभोर होने पर दर्शक भी भावुक हो गए। रामलीला के पात्रों की ओर से सभी प्रसंगों का जीवंत वर्णन किया गया। रामलीला में खरदूषण का वध होने के बाद बहन शूर्पणखा रावण के दरबार में पहुंचती है, बहन शूर्पणखा को देखकर रावण क्रोधित होकर सीता का हरण कर लेता है, जिसकी खोज में राम वन वन भटकते हैं। सुग्रीव राम की मित्रता का वर्णन किया गया।