- Hindi News
- National
- Malsisar News Rajasthan News Doctors Found In Rural Areas List Of Released
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्रामीण क्षेत्रों को मिले डॉक्टर, जारी की सूची
झुंझुनूं | चिकित्सा विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में करीब एक दर्जन डॉक्टर इधर- उधर हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के शासन उपसचिव की ओर से जारी 484 डॉक्टरों की तबादला सूची में जिले के अस्पतालों को भी डॉक्टर मिले हैं। सूची में शामिल नामों में से डॉ. सुनीता को मणकसास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौंख, डॉ. अशोक कुमार सैनी को बोखला डूंगरपुर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीटनवाड़, डॉ. मोनिका सिंह को टीटनवाड़ से अलसीसर, डॉ. कल्पना शेखावत को चंवरा से कालीपहाड़ी, सुनीता कालेर को कालीपहाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलसीसर, डॉ. अलका गजराज को तातीजा से बीसीएमओ सूरजगढ़ के अधीन लिव रिजर्व चिकित्सा अधिकारी लगाया गया है। इसी तरह डॉ. नवनीत कुमार सैनी को शार्दुल शहर (श्रीगंगानगर) से तातीजा, डॉ. भारत भूषण को मंडावरा से मलसीसर, डॉ. पदश्री मीणा को टीबा बसई से कोटड़ा अजमेर, डॉ. वेदप्रकाश को बिसाऊ से रामगढ़ शेखावाटी, डॉ. निशांत खान को जखोड़ा से देवरोड तथा डॉ. अनिता कुमारी को डुमेाली खुर्द से दांतड़ा अजमेर लगाया गया है। डॉ. अनिल कुमार सैनी को सीकर से उदयपुरवाटी, डॉ. रचना को खुंडरा बड़ा रतनगढ़ से जखोड़ा, डॉ. नवींद्र कुमार को काकोड़ा से टिड़ियासर चूरू लगाया गया है।