उदयपुरवाटी | निकटवर्ती ग्राम पंचायत चिराना में बंदूकां की ढाणी निवासी एक महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसका गर्भ गिराने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है। चिराना निवासी अनिता सैनी ने रिपोर्ट दी है कि उसके ससुराल पक्ष के मुकेश, सुरेश, मनीष, राजू, प्रकाश, लक्ष्मण, मूली देवी, मंजू देवी, सुमित्रा, पिंकी, सीताराम, शंकरलाल आदि दहेज के लिए मारपीट करते थे। वह गर्भवती है। उसका गर्भ गिराने के लिए प्रकाश, राजू व मुकेश ने उसके साथ मारपीट की।