खेतड़ी | एक व्यक्ति ने एक जने के खिलाफ उधार दिए रुपए के बदले लिए चेक हड़प लेने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक ढाणी रमदावाली तन नानुवाली बावड़ी निवासी भगवानाराम ने रिपोर्ट दी कि सेढु की ढाणी तन नानुवाली बावड़ी निवासी पोकरमल से उसने जरूरत पर जनवरी 2018 में डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदले आरोपी पोकरमल ने उससे तीन चेक लिए थे, जो रुपए चुकाने पर वापस देने की बात कही थी। दो माह बाद उसे एक लाख 56 हजार रुपए दे दिए। जब उससे चेक वापस मांगे तो बाद में देने की बात कही। लेकिन लौटाए नहीं।