भैंसावता खुर्द के टैगोर स्कूल में बुधवार को सीनियर छात्रों को विदाई पार्टी दी गई। हिंदी माध्यम की 12वीं विज्ञान, कला तथा अंग्रेजी माध्यम की 10वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नरेश शर्मा तातीजा, प्यारेलाल धनखड़, राजेश शर्मा फेयरवेल पार्टी के अतिथि थे। स्टाफ और अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की जमकर तैयारी करने के साथ ही श्रेष्ठ परिणाम की शुभकामना दी। संस्था निदेशक प्रदीप शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन कुमारी पल्लवी व मनोज सैन ने किया। सज्जनसिंह, राजेश कुमार, संदीप, अशोक, देवकरण शर्मा, कंवरपाल सिंह, संजय यादव व अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देती छात्राएं।