मुकुंदगढ़ | नगरपालिका में अब 20 की जगह 25 वार्ड होंगे। वार्डों के पुनर्गठन व परिसीमन को लेकर विरोध शुरू हो गया है। परिसीमन में त्रुटियां व मनमर्जी से गठन करने का आरोप लगाते हुये भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने शुक्रवार को नगरपालिका में ईओ नवनीत कुमार के पास ऐतराज लगाया है। शर्मा ने पत्र में आपत्ति जतायी कि वार्डों का क्रमांक एंटी क्लॉक वाइज होना चाहिये तथा जनगणना ब्लॉक पूर्ण या आवश्यकतानुसार भाग की जनसंख्या को मिलान करते हुये होना चाहिये। वार्ड एक से 25 का आवास में मिलान नियमानुसार ना कर मनमर्जी से किया गया है। एक वर्ग विशेष को राजनैतिक फायदा पहुंचाने के लिये किया गया है।