राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा सूरजगढ़ की बैठक मंगलवार को चंदा बालनिकेतन स्कूल में हुई। बैठक में उपशाखा अध्यक्ष सांवरमल शास्त्री व उपशाखा मंत्री महेंद्र डांगी ने छह व सात दिसंबर को झुंझुनूं में हो रहे प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन की जानकारी देते हुए उपशाखा क्षेत्र से सैकड़ों शिक्षकों को पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के लिए विद्यालयों में संपर्क किया जा रहा है तथा शिक्षकों को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक में जिला पर्यवेक्षक देवेंद्र झाझड़िया, जगदीश सैनी, अशोक ढाका, महेंद्र डांगी, चिरंजीलाल, प्रहलादसिंह, प्रदीप ढंड, अरविंद शर्मा, अमरसिंह पूनियां, रामसिंह नेहरा, महेश सैनी, मांगेलाल, महेंद्र प्रधान मौजूद थे।