
वन विभाग की जमीन पर सर्वे करने के लिए गए तो वहां आत्मदाह करने वाले व्यक्ति ने मुझे भी जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। मुझे बाहों में भरने का प्रयास किया, लेकिन मैने जैसे-तैसे अपने आपको छ़ुड़वाया तथा मैं दूर भाग गया। - श्रवणसिंह बाजिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी

वन विभाग की टीम के साथ मैं सवेरे मौके पर गया था। सीमाज्ञान करवाकर वापस आ गया था। मेरे आने के बाद क्या हुआ पता नहीं। यह सब मेरे सामने नहीं हुआ। - ओमप्रकाश सैनी, हल्का पटवारी

हमसे किसी तरह की कोई मदद नहीं मांगी गई। इस घटना की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई है। दोनों पक्षों से रिपोर्ट आई है। जांच कर रहे हैं। - हरदयालसिंह, थानाधिकारी, गुढ़ागौड़जी
पिता को जलता देख रो पड़ी मासूम : परिजनों ने ही उसे बचाया।
भास्कर न्यूज | गुढ़ागौड़जी
युवक के आत्मदाह मामले में शाम को एडीएम राजेंद्र अगवाल, एएसपी नरेश मीणा, उदयपुरवाटी एसडीएम हवासिंह, तहसीलदार हनुमान प्रसाद, थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि यहां कई प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण हैं। उन्हें कभी नहीं हटाया जाता। मौके पर पटवारी ओम सिंह और ब्रह्मदत्त मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पेशा मजदूरी, चार बच्चों का पिता है बाबूलाल : जिस जमीन को लेकर यह विवाद हुआ उस पर बने ये मकान गांव की आबादी से आधा किमी दूर है। बाबूलाल मजदूरी करता है। उसके प|ी संतोष, दो लड़के व दो लड़कियां हैं। घटना के समय ये सभी घर पर ही थे।
यह टीम गई थी मौके पर, रेंजर कह रहे हैं अतिक्रमण हटाने नहीं गए
यही है टीम जो अतिक्रमण हटाने गई थी।
पूर्व विधायक चौधरी ने की घटना की निंदा
गुढ़ागौडजी | गुड़ा में हुए मामले की पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने निंदा की है और कहा है कि जब से नई सरकार आई है तब से उदयपुरवाटी का प्रशासन निरंकुश हो गया है। आए दिन आपराधिक वारदातें रुक नहीं रही है और गरीब परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर तो कभी किसी और बहाने से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि राजनैतिक रसूखात वाले लोगों ने लंबी चौड़ी जगहों पर अतिक्रमण कर रखा है और अतिक्रमण के नाम पर सामान्य व गरीब परिवारों को परेशान किया जा रहा है। उदयपुरवाटी की पूरी जनता परिवार के साथ खड़ी है और अन्याय के खिलाफ पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।
वन विभाग के अधिकारियों को मानव धर्म निभाना चाहिए था-सैनी : गुड़ा में एक युवक द्वारा आत्मदाह करने के मामले में सैनी समाज के तहसील अध्यक्ष यतेंद्र सैनी का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खड़े खड़े देख रहे थे और एक गरीब उनकी आंखों के सामने जल रहा था उनको ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म भी निभाना चाहिए था। उसका जीवन बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए थे। सैनी ने कहा कि गुड़ा में प्रभावशाली लोगों ने लंबे चौड़े अतिक्रमण कर रखे हैं उनको हटाने की हिम्मत विभाग की नहीं है लेकिन एक गरीब का आशियाना तोड़ने के लिए एकत्रित होकर पहुंच गए मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए