भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं
सावन महीने की तीज पर शनिवार को रिमझिम फुहारों के बीच ठाठ-बाठ से तीज माता की सवारी निकाली गई। जोशियों के गट्टे पर मेला भरा। श्री गोपाल गोशाला से शाम चार बजे शोभायात्रा शुरू हुई। तीज की सवारी विभिन्न रास्तों से होकर करीब सवा दो घंटे बाद बाबा साहब शंकरदास महाराज आश्रम स्थित समस तालाब पहुंची। वहां विशेष पूजा की गई। इससे पहले सवारी लावरेश्वर महादेव मंदिर, राणी सती रोड, चूणा चौक होते हुए छावनी चौक रुकी। वहां पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यत्व में समाजसेवी भामाशाह बजरंगलाल सौलाने वाला, नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत ने पूजा व आरती की। महिलाओं ने लोक गीत गाकर मां गौरी की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना से सिंदूर, चूड़ियां, वस्त्र आदि चढ़ाए। हरि कीर्तन के साथ सवारी शंकरदास महाराज आश्रम स्थित समस तालाब पहुंची। इस दौरान गोपाल गोशाला के मंत्री सुभाष क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष नरोत्तम लाल राणासरिया, दिनेश ढंढ़ारिया, गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, सचिव रोहिताश्व बंसल, भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, छगनलाल धूपिया, किशोरी लाल टीबड़ा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश सिंघानिया, मनोहर लाल, बंटी पंसारी, आनंद टीबड़ा, बंटी राणासरिया मौजूद थे।
बिसाऊ. कस्बे छात्राओं ने रंग बिरंगी पौषाक पहनकर सामूहिक घूमर नृत्य किया, झूले का लुत्फ उठाया।
भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं
सावन महीने की तीज पर शनिवार को रिमझिम फुहारों के बीच ठाठ-बाठ से तीज माता की सवारी निकाली गई। जोशियों के गट्टे पर मेला भरा। श्री गोपाल गोशाला से शाम चार बजे शोभायात्रा शुरू हुई। तीज की सवारी विभिन्न रास्तों से होकर करीब सवा दो घंटे बाद बाबा साहब शंकरदास महाराज आश्रम स्थित समस तालाब पहुंची। वहां विशेष पूजा की गई। इससे पहले सवारी लावरेश्वर महादेव मंदिर, राणी सती रोड, चूणा चौक होते हुए छावनी चौक रुकी। वहां पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यत्व में समाजसेवी भामाशाह बजरंगलाल सौलाने वाला, नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत ने पूजा व आरती की। महिलाओं ने लोक गीत गाकर मां गौरी की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना से सिंदूर, चूड़ियां, वस्त्र आदि चढ़ाए। हरि कीर्तन के साथ सवारी शंकरदास महाराज आश्रम स्थित समस तालाब पहुंची। इस दौरान गोपाल गोशाला के मंत्री सुभाष क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष नरोत्तम लाल राणासरिया, दिनेश ढंढ़ारिया, गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, सचिव रोहिताश्व बंसल, भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, छगनलाल धूपिया, किशोरी लाल टीबड़ा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश सिंघानिया, मनोहर लाल, बंटी पंसारी, आनंद टीबड़ा, बंटी राणासरिया मौजूद थे।
बिसाऊ और मंडावा में भरा तीज का मेला
बिसाऊ | कस्बे में पहली बार बैंडबाजे के साथ तीज माता की सवारी निकाली गई। शोभायात्रा गंगामाई मंदिर से शाम 5 बजे रवाना हुई। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच व सामाजिक कार्यकर्ता घीसाराम माटोलिया के सानिध्य में मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए धवलपालिया जोहड़ पहुंची। जोहड़ के पानी में पं. विकास शास्त्री पातुसरिया ने पूजा करवाई। धवलपालिया जोहड़ में धडीनाथ आश्रम के महंत भक्तिनाथ महाराज ने पूजा की। इस दौरान श्रीकिशन पारीक, महेश सिहाग, त्रिलोकचंद शर्मा, पार्षद जयप्रकाश अजाडीवाल, बंसत कुमार चेजारा, दिनेश जोया, किशन स्वामी, भवानी शंकर मौजूद थे।
बिसाऊ. जोहड में पूजा अर्चना करते भक्तजन।
झुंझुनूं. छावनी बाजार में पूजा करते हुए।