- Hindi News
- National
- Mukundgarh News School Children Tell The Importance Of Education Water And Sanitation Through Song And Drama
स्कूली बच्चों ने गीत व नाटक के माध्यम से शिक्षा, जल तथा स्वच्छता का महत्व बताया
डूंडलोद विद्यापीठ में चल रहे शरदोत्सव-2018 के तहत गुरुवार को अंतर सदन सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुई। कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, प्रबंध समिति के डॉ. केडी यादव, हुसैन खान, अशोक शर्मा के आतिथ्य में स्कूली बच्चों ने गीत, हिंदी व अंग्रेजी नाटक के माध्यम से शिक्षा, जल तथा स्वच्छता का महत्व बताया। बच्चों ने मोबाइल का दुष्प्रभाव बताते हुए इससे परिजनों के कम होते प्यार के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा एकल, समूह नृत्य, गायन, युगल नृत्य की रोचक प्रतियोगिताएं हुई। मनीषा, प्रियंका सैनी, ज्योति पारीक निर्णायक थे। प्राचार्य सतीशचंद्र कर्नाटक व रजनी कर्नाटक ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन चेतना, पलक व खुशी ने किया।
मुकुंदगढ़. डीवीपी में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि।