जोधपुर। शहर के मेड़ती गेट के बाहर तीन दिन पहले बैंक की तरफ से कुर्क किए गए एक मकान में चोरी करने के मामले में तीन जनों को पकड़ा गया है। घटना के दो दिन बाद ही आरोपियों को मकान मालिक व उसके परिचितों ने पकड़ लिया था, लेकिन पुलिस ने इसे दबाए रखा। पकड़े गए नकबजनी के आरोपियों का शुक्रवार रात में वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने साफ तौर पर चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद अब पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी बताई है। मकान मालिक ही पकड़ लाया तीन चोरों को…
- मेड़ती गेट के बाहर मोहम्मद जावेद के मकान को एक निजी बैंक ने कुछ माह पूर् कुर्क कर सील कर दिया था। काफी दिन से बंद पड़े इस मकान में तीन दिन पूर्व चोरी हो गई। चोर मकान से नगदी व सोने-चांदी के गहने ले गए। मकान में चोरी से परेशान जावेद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर स्वयं के स्तर पर चोरों की तलाश की। उसने तीन युवकों को पकड़ लिया। तीनों युवकों के चोरी करना स्वीकार करने का वीडियो भी बनाया। तीनों चोरों को पुलिस को सौंप दिया गया, लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इसके बाद कल शाम जावेद ने तीनों चोरों के चोरी करना स्वीकार करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। इस पर पुलिस ने आज इस प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी।