आंखों की जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर कल

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आंखों की जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर कल

जोधपुर।
महावीर इंटरनेशनल सनसिटी जोधपुर एवं ताराबाई देसाई ऑफ्थल्मिक चेरिटेबल ट्रस्ट, अग्रसेन रिलीफ सोसायटी, व जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आंखों की जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 1 दिसंबर को होगा। राजकीय चिकित्सालय उदयमंदिर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होने वाले शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर जांच कर परामर्श देंगे। वीर मदनराज कर्णावट ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का शास्त्रीनगर स्थित ताराबाई देसाई अस्पताल में डॉ. संजीव देसाई और डॉ. राजीव देसाई फेको पद्धति से लैंस प्रत्यारोपण करेंगे। शिविर में मरीजों को जांच के बाद दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी।

प्रो. माथुर स्मृति व्याख्यान आज
विज्ञान परिषद प्रयाग की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में महिला पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार दोपहर 11 बजे प्रो. एमएल माथुर स्मृति व्याख्यान होगा। विज्ञान परिषद के प्रमुख मंत्री डाॅ. डीडी ओझा ने बताया कि पर्यावरण के संदर्भ में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर होने वाले व्याख्यान के मुख्य वक्ता मरुस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र के निर्देशक डाॅ. जीएस टोटेजा होंगे।