मेजबान जसोल टीम ने जीता जसोल पोलो कप

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर| मेजबान जसोल टीम ने मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप जीत लिया। जोधपुर पोलो सीजन के इस प्रदर्शन मैच में जसोल टीम ने मालानी टीम को 5-4 से हरा दिया। इस मैच में पूर्व नरेश गज सिंह और मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल के पौत्र भरत सिंह जसोल मौजूद थे। उन्होंने गेंद फैंक कर मैच शुरू करवाया और समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया। जसोल टीम की ओर से योगेश्वर सिंह ने चार गोल किए। योगेश्वर ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक व दूसरे तथा चौथे चक्कर में दोे गोल किए। टीम के अन्य खिलाड़ी धनंजय सिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मालानी टीम की ओर से निखिलेंद्र सिंह ने दूसरे चक्कर में एक, जन्मेजयसिंह ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक व हेंमेंद्रसिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया।

उम्मेद भवन पैलेस कप का फाइनल आज
शुक्रवार को दोपहर तीन बजे उम्मेद भवन पैलेस कप फाइनल खेला जाएगा। इसमें जोधपुर टीम व मेयो कॅालेज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।