पटोंदा| सी.स्कूल में विद्यार्थियों को जर्सियों का वितरण करते हुए अतिथि।
पटोंदा|कस्वा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटौदा में जरूरत मंद एवम निर्धन बालकों को भामाशाहो ने जर्सी वितरण की गई।प्रधानाचार्य रामनिरि वेनिवाल ने बताया कि विद्यालय स्टाफ एवम भामाशाहों के सहयोग से करीब एक सौ विद्यार्थियों को जर्सी वितरण की गई। जर्सी पाकर विद्यार्थी बहुत खुस नजर आए।इस दौरान दयाल गुप्ता, कामनी , शैलेन्द्र, हेमवती, कल्पना देवी, सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था।