श्रीमहावीरजी ग्रामीण| गांवडी मीना में कन्हैयादंगल में प्रस्तुति देते कलाकार।
श्रीमहावीरजी ग्रामीण| गांवडी मीना में आयोजित कन्हैया दंगल में कलाकारों ने धार्मिक एवं पौराणिक रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। सर्व समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय कन्हैया दंगल में क्षेत्र की कई पार्टियों ने भाग लिया। गांवडी मीना की पार्टी ने कृष्ण जन्म की कथा गाई। महस्वा गांव की पार्टी ने राजा नल की रचना पेश की। कैमला पार्टी के मेडिया ने सीताहरण की मनोहर प्रस्तुति देकर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। आयोजन कमेटी के सदस्यों एवं पंच-पटेलों ने अतिथियों एवं गायकों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कन्हैया दंगल में अकबरपुर, नोरंगाबाद, हिगोट, वनवारीपुर, रानौली, भौटवाडा, रोसी, कैमला पहाड़ी, रलावता, वीलई, महस्वा, किरवाड़ा, शेखपुरा, आरेज, नयागांव, बाढरायल, तेसगांव, खेडली, दुब्वी, खेडला, कूजेला आदि गांवों के हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे।