करौली | जिला एवं सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा ने मासलपुर की बैंक में डकैती डालने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को 6-6 साल की कठोर कारावास के साथ 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि 14 सितम्बर 2007 को मासलपुर की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पांच जने डकैती डालने की योजना से घुसे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची मासलपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायाधीश संगीता शर्मा ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी टोडाभीम थाने के सलेहपुरा निवासी कमरसिंह पुत्र किशन सिंह गुर्जर व सूरोठ थाने के नथोलेकापुरा निवासी अमरसिंह पुत्र बलवीर गुर्जर को 6-6 साल का कठोर कारावास व 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।