कस्बे के निकटवर्ती गांव रायपुर जाटान निवासी एक नाैसैनिक का जीवन रक्षक पदक की सूची में चयन हुअा है। नाैसैनिक प्रदीप कुमार जाट पुत्र रत्तीराम जाट ऊर्फ रतनलाल जाट निवासी रायपुर जाटान तहसील काेटकासिम वर्तमान में भारतीय नाैसेना पाेट इंडिया नई दिल्ली में कार्यरत है। चयन की अनुशंसा भारतीय नाैसेना अध्यक्ष एवं एडमिरल सुनील लांबा की ओर से की गई। इसकी घाेषणा हाल ही में दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में की गई थी। यह सम्मान राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 2017 में पश्चिम नाैसेना कमान मुंबई में कार्यकाल के दाैरान प्रदीप कुमार समुद्र स्थित मिडिल ग्राउंड द्वीप में रात्रि गश्त के दाैरान अरब सागर के पानी में डूब रहे दो भारतीय नाैसैनिकाें को पानी में कूदकर डूबने से बचाया था। इसी बहादुरी व साहस के लिए प्रदीप कुमार का नाम जीवन रक्षक पदक 2017 की सूची में घोषित हुअा है। प्रदीप कुमार जाट के अलावा इस सूची में रक्षक पदक 2017 में कुल 44 लोगों के नाम है।