मदनगंज-किशनगढ़| पुरानी मिल चौराहे के पास रह रहे प्रेमी जोड़े ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्रेमिका के परिजनों द्वारा जान को खतरा होने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। प्रेमी जोड़े ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में विवाह करने का दावा किया है। प्रेमी युगल ने प्रेमिका के परिजनों पर लगातार परेशान करने, जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। प्रेमी जोड़ा बुधवार को मीडिया के सामने आया और खुलकर अपनी पीड़ा बताई। एसपी को अजमेर जाकर ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुरानी मिल चौराहा निवासी अजय प्रताप सिंह (21) और कोमल सोनी (19) मीडिया के सामने आए। उन्होंने प्रेमिका के परिजनों द्वारा परेशान करने, जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की। इसके बाद दोनों एसपी को ज्ञापन देने अजमेर पहुंचे। एसपी को दिए ज्ञापन में ग्राम थांवला, नागौर निवासी कोमल ने बताया कि 6 माह पहले शादी समारोह में उसकी पहचान मदनगंज पुरानी मिल चौराहा निवासी अजय प्रताप सिंह से हुई थी। उसके बाद से दोनों लगातार मिलते रहे। प्रेमिका ने बताया कि अपने घर वालों को अजय से विवाह के बारे में बताया तो परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। प्रेमिका ने बताया कि उसके घर वाले जबरन मर्जी के विरुद्ध अन्य जगह विवाह करने पर आमादा हो गए। प्रेमिका ने बताया कि वह परेशान होकर अपनी मर्जी से 23 मई को घर से निकल गई। उसने उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में वैदिक पद्धति के अनुसार अजय सिंह के साथ विवाह कर उसका रजिस्ट्रेशन करवा लिया। ज्ञापन में प्रार्थिया ने बताया कि उसके पिता, माता व 4-5 व्यक्तियों को पता चलने के बाद 2 जून को शाम 8 बजे मेरे ससुराल पुरानी मिल आए तथा झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए हाथापाई मारपीट करने लगे। वे जान से मारने की धमकियां देने लगे। आस पड़ौस के लोगों ने छुड़वाया। वो लोग परिणाम भुगतने की धमकियां देकर गए। पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत मदनगंज थाने में की गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। प्रार्थिया और उसके प्रेमी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जान की सुरक्षा करने की मांग की। साथ ही सुरक्षा उपलब्ध कराने का निवेदन किया।
मदनगंज-किशनगढ़. परिजनों से जान का खतरा होने पर प्रेमी युगल ने एसपी से की सुरक्षा की गुहार।