कोटा| डाक विभाग की ओर से गुरुवार को एयरोड्रम स्थित न्यू ग्रेन मंडी डाकघर में एक दिवसीय डाक जीवन बीमा (पीएलआई) दिवस मनाया गया। सुबह 10 बजे से शिविर लगाया गया। शिविर में उपभोक्ताओं को डाक जीवन बीमा संबंधित जानकारी दी गई। पोस्टमास्टर केसी मेहरा ने बीमा के फायदे गिनाए। डाक जीवन बीमा के विकास अधिकारी ओम प्रकाश सैन ने बताया कि एक फरवरी 1884 को डाक जीवन बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। तभी से यह योजना संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि यह योजना अब प्राइवेट स्कूल संस्थाओं, शिक्षकों, सीए सहित अन्य प्रोफेशन से जुड़े लोगों को शामिल कर लिया गया है।