बारां| शाहाबाद पंचायत समिति के बाबू और बीडीओ को एसीबी ने सोमवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। दोनों को मंगलवार को एसीबी कोर्ट कोटा में पेश किया गया। वहां से एक दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
एसीबी सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि केलवाड़ा सरपंच ने शिकायत दी थी कि शाहाबाद विकास अधिकारी राहुल कुमार बैरवा सरकार से आवंटित बजट की राशि खाते में रिलीज करने के लिए 2 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। 29 नवंबर को सत्यापन में आरोपी बीडीओ के निर्देश पर देवेंद्र लिपिक ने 20 हजार रुपए लिए। सोमवार को बाबू देवेंद्र कुमार ने 20 हजार रुपए लिए। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।