Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बच्ची की निशुल्क कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी
कोटा | शहर के स्टेशन रोड प्रताप कॉलोनी में रहने वाले लल्लन बाबू की 3 साल की मूक बधिर बेटी अब बोल और सुन सकेगी। आरबीएसके के तहत उसकी निशुल्क कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई है। इस ऑपरेशन का खर्च करीब 8.50 लाख रुपए आता है, जो वहन करना इस परिवार के बूते से बाहर था। अब सरकार की आरबीएसके योजना में बच्ची का ऑपरेशन निशुल्क हो जाने से परिवार को राहत मिली है। बच्ची का ऑपरेशन हॉस्पिटल के डॉ. विक्रांत माथुर, डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सूरी व डॉ. प्रियंका माथुर ने किया। कुशलक्षेम पूछने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पंकज मेहता, आरसीएचओ डॉ. एमके त्रिपाठी व डॉ. दिलीप विजयवर्गीय पहुंचे। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी में पूरे प्रदेश में कोटा पहले स्थान पर है।
कोटा | शहर के स्टेशन रोड प्रताप कॉलोनी में रहने वाले लल्लन बाबू की 3 साल की मूक बधिर बेटी अब बोल और सुन सकेगी। आरबीएसके के तहत उसकी निशुल्क कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी की गई है। इस ऑपरेशन का खर्च करीब 8.50 लाख रुपए आता है, जो वहन करना इस परिवार के बूते से बाहर था। अब सरकार की आरबीएसके योजना में बच्ची का ऑपरेशन निशुल्क हो जाने से परिवार को राहत मिली है। बच्ची का ऑपरेशन हॉस्पिटल के डॉ. विक्रांत माथुर, डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सूरी व डॉ. प्रियंका माथुर ने किया। कुशलक्षेम पूछने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पंकज मेहता, आरसीएचओ डॉ. एमके त्रिपाठी व डॉ. दिलीप विजयवर्गीय पहुंचे। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी में पूरे प्रदेश में कोटा पहले स्थान पर है।