Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डॉ. घनश्याम होंगे डिप्टी सीएमएचओ
कोटा| राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में डॉक्टरों के तबादले किए हैं। कोटा के डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) समेत कैथून व सुल्तानपुर ब्लॉक सीएमओ बदले हैं। अब डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डॉ. घनश्याम मीणा होंगे, वे अब तक ब्लॉक सीएमओ कैथून थे। वहीं डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डॉ. रामजीलाल वर्मा को उनकी जगह कैथून ब्लॉक सीएमओ लगाया है। सुल्तानपुर में रिक्त चल रहे ब्लॉक सीएमओ के पद पर सीएचसी किशनगंज बारां से डॉ. गिरिराज कुमार मीणा को लगाया है।
इनके अलावा डॉ. राजेश कुमार को पीएचसी मोरपा से सीएचसी कुड़गांव करौली तथा डॉ. उर्मिला शर्मा को कोटा में ईएसआई डिस्पेंसरी 1 से सीएचसी देवली टोंक भेजा गया है। डॉ. परमजीत सिंह को जेल डिस्पेंसरी से पीएचसी बालूहेड़ा, डॉ. बृजबिहारी मीणा को बालूहेड़ा से जेल डिस्पेंसरी, डॉ. परवेज खान को पीएचसी सीमल्या से बपावर कलां, डॉ. सौरभ कुमार को बपावर कलां से सीमल्या, डॉ. राजेश मीणा को जिला अस्पताल राजसमंद से सीएचसी सांगोद, डॉ. पुरुषोत्तम मीणा को सीएचसी बेड़ा पाली से सीएचसी सांगोद भेजा है। डॉ. ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी को जिला अस्पताल सिरोही से पीएचसी मंडावरा, डॉ. देवेंद्र झालानी को मंडावरा से जिला अस्पताल सिरोही, डॉ. निर्मला कुमारी को सीएचसी इटावा से पीएचसी बूढ़ादीत, डॉ. सुमन मीणा को बूढ़ादीत से सीएचसी इटावा, डॉ. विकास कुमार शर्मा को टोंक से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, डॉ. समीर टंडन को सीएचसी कापरेन से सांगोद लगाया है।