भास्कर न्यूज | लालसोट/मंडावरी
पंचायत समिति लालसोट के मंडावरी ग्राम में अटल सेवा केंद्र पर न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडावरी गांव में व्याप्त पेयजल संकट के मुद्दे को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ हाइवे 11 वी पर जाम लगा कर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार पहुंचे तथा महिलाओं की समझाइश की। इस अवसर पर महिलाओं ने अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि लोगों को टैंकरों से मोल पानी मंगवा कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा ने कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार को तत्काल कार्रवाई कर पेयजल संकट को दूर किए जाने के निर्देश दिए।
आश्वासन पर मामला शांत
जेईएन अरुण कुमार ने कहा कि एक बोरिंग हो चुका है दो की खुदाई जारी है। जल्द ही पानी संकट दूर हो जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं हाइवे सड़क से हटकर की तब जाकर के मामला शांत हो सका। इस मौके पर उपखंड अधिकारी नवर| कोली ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार रजनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।