दांतारामगढ़ | ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त सचिव ने बुधवार को एक आदेश जारी कर पंचायत प्रसार अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन किए हैं। इनमें दांतारामगढ़ पंचायत समिति से चार पंचायत प्रसार अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं तीन को अन्य पंचायत समितियों से दांतारामगढ़ लगाया गया है इसमें लक्ष्मीनारायण मीणा को दांतारामगढ़ पंचायत समिति से पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़-अलवर, सागरमल समोता को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़-अलवर से पंचायत समिति दांतारामगढ़ लगाया गया है। वहीं शिवभगवान रैगर को पंचायत समिति धोद से दांतारामगढ़, राकेश शर्मा को पंचायत समिति दांतारामगढ़ से पंचायत समिति धोद लगाया गया है। बनवारी लाल मीणा को दांतारामगढ़ से पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ अलवर, हरफूल कांटवा को पंचायत समिति दांतारामगढ़ से लक्ष्मणगढ़-अलवर लगाया हैं। वहीं अशोक कुमार मीणा को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़-अलवर से पंचायत समिति दांतारामगढ़ लगाया गया है।