तीये की बैठक  /  तीये की बैठक 

Nagar News - मेरे सुपौत्र देवराज सिंह (नानू) पुत्र राजेन्द्र सिंह राजावत (राज. पुलिस) का आकस्मिक देहान्त दिनांक 10.6.2018 को हो गया है।...

Bhaskar News Network

Jun 12, 2018, 05:15 AM IST
 तीये की बैठक 
मेरे सुपौत्र देवराज सिंह (नानू) पुत्र राजेन्द्र सिंह राजावत (राज. पुलिस) का आकस्मिक देहान्त दिनांक 10.6.2018 को हो गया है। तीये की बैठक दिनांक 12.6.2018 मंगलवार को सायंकाल 3 से 4 बजे तक हमारे निवास स्थान राजपूत कॉलोनी, जयपुर रोड, बाईपास, दौसा पर होगी। शोकाकुल:- गंगासिंह चावण्डेडा (दादोसा), दुर्गासिंह (ताऊजी), रणगम्भीर सिंह (काकोसा), विनायक सिंह, कुलदीप सिंह (भ्राता) एवं समस्त राजावत परिवार ठिकाना चावण्डेडा (दाैसा)। मो. 9887765621, 9672640429. ननिहालपक्ष:- रघुवीर सिंह चौहान (asi राज. पुलिस) (नानोसा)।

हमारी पूजनीया माताजी श्रीमती नाथी देवी धामाणी धर्मप|ी स्व. श्री छगनलाल जी धामाणी का स्वर्गवास दिनांक 10.6.2018 को हो गया है। तीये की बैठक 12.6.2018 को सायंकाल 4 से 5 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेट नं. 2 नांगल राजावतान जिला दौसा पर होगी। शोकाकुल:- शम्भुदयाल, कजोड़मल, कैलाशनारायण, सत्यनारायण (चाचा ससुर), मक्खनलाल, नानगराम, महेशचन्द, किशन, भगवानसहाय, कन्हैयालाल (देवर), गोविन्दनारायण, मोहनलाल, सुरेशचन्द, रामदिनेश, राजेश, मोनू, मुकेश, सोनू, राजा, पंकज (पुत्र), विनोद, पवन, आशीष, मनीष, शंकर, शुभम, दीक्षित, अजय (पौत्र), कुशल, आर्यन, अंश, अविक, छोटू (प्रपौत्र), रियांशी, प्रियान्सी (प्रपौत्री) एवं समस्त धामाणी परिवार नांगल राजावतान (दौसा)। मो. 9950332455, 9829780563.

अत्यन्त दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूजनीय पिताजी श्री रामेश्वरजी मेहता (पण्डा बाबा) का स्वर्गवास दिनांक 10.06.2018 को हो गया है। जिनकी तीये की बैठक दिनांक 12.06.2018 मंगलवार को सायं 4:00 से 5:00 बजे तक हमारे निवास स्थान- मेहता की ढाणी, सरनाडूंगर में होगी। शोकाकुल:- हनुमानसहाय, गोपाल, धन्नालाल, मांगीलाल, जगदीश, रामनारायण, गोपाल, रामनिवास, सीताराम, लालचंद, भगवानसहाय (पुत्र), शंकर, दामोदर, जितेंद्र, कमलेश (पौत्र)। 9928879544, 9785672023.

हमारी पूजनीया श्रीमती नाथी देवी प|ी स्व. श्री छगनलाल जी धामाणी का स्वर्गवास दिनांक 10.06.2018 को हाे गया। जिनकी तीये की बैठक दिनांक 12.06.2018 को 4 से 4:45 बजे तक सीनियर सैकंडरी स्कूल, नांगल राजावतान- दौसा में है। तत्पश्चात मुख्य बैठक में शामिल होगी। शोकाकुल:- गणपतलाल (भाई), बाबूलाल, गोपालदास, कैलाश, भगवानसहाय, दुलीचन्द, नन्दकिशोर, रामलाल, मुरारीलाल, नरेश, रमेश, केदार, आलोक, गिर्राज, राधाकिशन, बाबू समस्त रावत परिवार, टोरडा वाले। 9414034049, 7742266655.

 तीये की बैठक 
 तीये की बैठक 
 तीये की बैठक 
X
 तीये की बैठक 
 तीये की बैठक 
 तीये की बैठक 
 तीये की बैठक 
COMMENT