जमीन विवाद में एक भाई हुआ घायल, एक को किया गिरफ्तार
नागौर | कोतवाली पुलिस ने जमीन विवाद के बाद हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हनुमानराम निवासी कोतवाली के पीछे को झगड़ा करते हुए शांति भंग में गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जगदीश पुत्र भैराराम उम्र 40 निवासी देउ हाल निवासी कोतवाली के पीछे ने बताया कि गुरुवार को जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते बंटवारा भी किया गया था। लेकिन गुरुवार को सुबह भाई हनुमानराम ने फोन कर बुलाया। वे नागौर आए और प्लॉट पर बने कमरे में बैठे थे। तभी हनुमानराम और श्यामलाल ने कहा कि उसका इस प्लॉट पर कोई हक नहीं है। इस दौरान श्याम लाल ने जगदीश को पकड़ लिया और हनुमानराम ने लाठी से वार किया। परिवार के लोगों ने उसे बचाया। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के बाद दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।