कस्बे के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के सामने एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे जीप में सवार 7 जने घायल हो गए। जयपुर से कुचामन की ओर जा रही बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप पलटने से गिरधारी पुत्र भागूराम, नेमीचन्द पुत्र किशनाराम, कमला प|ी भागूराम, सोनू, बाबूलाल पुत्र बिरधाराम, संजू प|ी मुकेश, मुकेश पुत्र भागूराम घायल हो गए। जिनमें से नेमीचंद व कमला के गंभीर चोटें लगने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया।