कस्बे में पिछले दो दिनों से बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धर्मेंद्र पंवार, छगन भाटी, पवन भाटी, पुखराज तिवाड़ी सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बीएसएनएल सेवा लड़खड़ाने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल पर बात करना चाहते हैं तो मोबाइल भी खिलौने के समान बने हुए हैं। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा बाधित होने से इन्टरनेट सम्बन्धी कार्य-बैंकिंग, स्कूल, अस्पताल की रिर्पोटिंग, ई-मित्र सेवाएं बाधित हो रही है। इस सम्बन्ध में विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं बंद होने के चलते लोगों के काम अटक रहे हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के कई फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं।