सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रव्यापी पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया। वहीं ब्लॉक वार समितियां बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। प्रभारी मंत्री विश्नोई ने आह्वान किया कि जिले से करीब पांच हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली कूच करना है। बैठक में डीडवाना विधायक चेतन डूडी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, जायल विधायक मंजू मेघवाल, डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, रिद्धकरण लोमरोड़, सभापति मांगीलाल भाटी, मूंडवा प्रधान राजेंद्र फिड़ोदा, हेमाराम बेड़ा, मोतीलाल चंदेल, अयूब खां, अनवर गहलोत, दिलफराज खां, शेर मोहम्मद, भंवराराम डूडी, प्रेमसुख फिड़ोदा, राधेश्याम सांगवा, हनुमान बांगड़ा, विमल सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर मकराना से लक्ष्मण बड़ारड़ा, शेरसिंह, परबतसर से भूराराम डूडी, मो. उमर, जायल से राधेश्याम सांगवा, मोतीलाल चंदेल, प्रेमसुख फिड़ोदा, भंवरलाल खुड़खुड़िया, डीडवाना से रिद्धकरण लोमरोड़, मनीराम, मोती खां, नावां से खींवाराम घंटियाला, अयुब खां माेयल, मेड़ता से शिवनाथसिंह, रामलाल मूवाल, डेगाना से रामनिवास घटियाला, श्यामसुंदर, नागौर से नारायणसिंह गोटन, नानकराम हुड्डा, विजय सांगवा, खींवसर से शाैकत अली बासनी, अनोप विश्नोई, ओम ईनाणियां, शंकरलाल माल, लाडनू से श्यामप्रतापसिंह, अब्दुला खत्री को जिम्मेदारी दी गई।