कस्बे में लादड़िया के गौशाला से जीएसएस जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के चलते दो महीने से रास्ता बंद है। वही आरआई बिरदीचंद जांगिड़ व हल्का पटवारी शिवराज सिंह ने मौके पर सीमांकन कर अतिक्रमण चिन्हित कर दिया। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को मेघवालों के मोहल्ले से होकर जाना पड़ रहा है। इससे इस रास्ते से आगे जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस कटाणी रास्ते से जीएसएस, रसाल, खातियों की ढाणी, निमोद आदि गांवों के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही समय भी ज्यादा लग रहा है। ग्रामीणों ने जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है।