सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने से कीमतों में तेजी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि शुल्क में बढ़ोतरी से सोने की तस्करी को बढ़ावा मिल सकता है। जेम्स और ज्वैलरी इंडस्ट्री का मानना है कि आयात शुल्क बढ़ाने से इस सेक्टर पर नकारात्मक असर पड़ेगा और ग्रे मार्केट को इससे बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, घरेलू बाजार में ज्वैलरी और महंगी हो जाएगी। आॅल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन एन अनंथ पद्मनाभन का कहना है कि आयात शुल्क और जीएसटी को मिलाकर सोने पर अब 15.5% टैक्स लग रहा है। उनका कहना है कि पहले से ही तस्करी में इजाफा हो रहा है, ऐसे में इस कदम से ग्रे मार्केट और बढ़ेगा। इसमें 30% तक इजाफा हो सकता है। वहीं, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि तस्करी और दूसरी बातों पर सावधानी पूर्वक विचार करने के बाद ही आयात शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 2018-19 में जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 5.32% गिरकर 30.96 अरब डॉलर पर आ गया। घरेलू बाजार में भी डिमांड कम हुई है। मुंबई से एक डीलर का कहना है कीमतें इतनी अधिक हैं कि डिस्काउंट ऑफर करने के बाद ग्राहक नहीं आ रहे हैं।
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद चांदी की कीमतें गिर सकती हैं
सोने पर 3 साल में सबसे अधिक छूट की पेशकश कर रहे डीलर
आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में अचानक से तेजी देखने को मिली। कीमतों में बढ़ोतरी से मांग पर असर पड़ा। इससे डीलरों ने सोने पर डिस्काउंट ऑफर शुरू कर दिया जो पिछले तीन सालों में सर्वार्धिक है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद डीलर प्रति दस ग्राम 725 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं, जो पिछले तीन साल में सर्वाधिक है। सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को एक दिन में 1,300 रुपए उछलकर 35,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
ज्यादा स्टॉक के कारण चांदी की कीमतें स्थिर रह सकती हैं
वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दम में कमी, कम मांग और भारी स्टॉक को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की तरह चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार कम हैं। पारंपरिक तौर पर सोने और चांदी की कीमतें साथ-साथ घटती बढ़ती हैं। जून में जहां सोने की कीमतों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, वहीं चांदी की कीमतों में यह बढ़ोतरी 5 फीसदी ही रही।
1,300 रुपए की बढ़त के साथ 35 हजार के ऊपर पहुंचा सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,300 रुपए की बढ़त में 35,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 35,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 500 रुपए की छलांग लगाते हुए 27,300 रुपए के भाव बिकी। चांदी में भी तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 280 रुपए चमककर 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 29 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 60 रुपए की तेजी में 37,285 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
ज्वेलर सोने पर 3-5% छूट दे रहे फिर भी डिमांड कम

ज्वेलर ग्राहकों को सोने पर प्रति दस ग्राम 3-5% तक डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके बावजूद डिमांड कम बनी हुई है। बजट के बाद सोने की कीमत 500 से 700 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ी है। आने वाले दिनों में घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट की कीमतों के मुताबिक चलेंगी। -अशोक चोकसी, बीडी जेल्वर्स, अहमदाबाद
ड्यूटी बढ़ने से देश में गैर-कानूनी सोना अधिक आएगा

सोने पर डयूटी बढ़ने के बाद देश में गैर-कानूनी सोना देश में ज्यादा मात्रा में आएगा। कानूनी तौर पर होने वाले सोने के कारोबार में कमी आएगी। सोने पर अब कुल टैक्स 15.5% हो गया है। इसमें 3% जीएसटी और 12.5% ड्यूटी शामिल है। इस लिहाज से सोने पर प्रति किलो कुल टैक्स करीब 5 लाख रुपए हो गया है। -राजीव जैन, एक्स-चेयरमैन, जीजेईपीसी