भास्कर संवाददाता | मेड़ता रोड
रेल प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रायवाला-ऋषिकेश के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कालका लिंक एक्सप्रेस का संचालन 3 दिसंबर से 2 फरवरी तक अंबाला से ऋषिकेश के बीच संचालन रद्द रहेगा। सीपीआरओ अभय शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 24888 बाड़मेर- ऋषिकेश जो 3 दिसंबर 2019 से 2 फरवरी 2020 तक बाड़मेर से रवाना होने वाली ट्रेन अंबाला- ऋषिकेश के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 24888 ऋषिकेश से अंबाला तक 4 दिसंबर से 3 फरवरी 2020 तक रद्द रहेगी। दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने बताया कि यह कार्य रायवाला-ऋषिकेश के बीच होगा। जबकि हरिद्वार तक ही अधिकाशत: श्रद्धालुओं का आना जाना रहता हैंं ऐसे में हरिद्वार तक संचालित की जा सकती है। मगर रेलवे की हठधर्मिता के कारण संचालन अंबाला- ऋषिकेश के बीच रद्द कर दिया गया है। जो पूर्णतया अनुचित है।
श्रद्धालुओं में भारी रोष
हिंदू धर्म में मान्यता अनुसार किसी मृत्यु होने पर अस्थियां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने परिजन जाते हैं। इस कारण वर्षभर आना जाना रहता है। श्रावण, कार्तिक मास आदि में भी हरिद्वार भारी संख्या में हिंदू धर्म के श्रद्धालु आते जाते है। अब 2 फरवरी तक संचालन अंबाला तक होने व हरिद्वार तक संचालित नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है।
यह ट्रेनें भी है रद्द
अहमदाबाद- हरिद्वार 6 फरवरी तक मेरठसिटी- हरिद्वार के बीच, हरिद्वार- अहमदाबाद ट्रेन 7 फरवरी तक, श्रीगंगानगर- हरिद्वार अप डाउन 7 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ओखा- देहरादून 31 जनवरी तक, देहरादून- ओखा ट्रेन 2 फरवरी तक रद्द रहेगी।