ग्राम बोफली के निवासी राजस्थान पुलिस के जवान अमित सिंह राठौड़ ने अपनी शादी में टीके के रूप में दिए जाने वाले एक लाख रुपए लौटाकर दहेज प्रथा के खिलाफ सकारात्मक संदेश दिया। राठौड़ नेे मात्र 1 रुपया लेकर विवाह की रस्म पूरी की। उन्होंने शादी समारोह में सर्व समाज के युवाओं से दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की। अमित सिंह राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। पथराज निवाई टोंक निवासी ससुराल पक्ष व बलबीर सिंह के चार बेटियां और एक बेटा है। विवाह में दूल्हे के पिता भंवर सिंह ने टीका लौटाया तो लड़की ने वर पक्ष को आभार व्यक्त किया।
मीठड़ी मारवाड़| निकटवर्ती गांव हुसैनपुरा में सोमवार को नाथू सिंह राठौड़ के यहां बारात लेकर आए जितेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह किरडोली बड़ी ने वधु पक्ष से टीके में एक लाख 31 हजार रुपए ना लेकर टीके में एक रुपया नारियल लेकर तिलक करवाया और दहेज ना लेने की मिसाल दी। जितेंद्र सिंह की शादी मीनाक्षी कंवर के साथ हुई। गोविंद सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह का हाल ही में एसएसबी में सलेक्शन हुआ है। इस मौके पर पृथ्वी सिंह, नारायण सिंह, तंवर सिंह, भागीरथ सिंह, रणजीत सिंह, गौतम सिंह, भंवर सिंह, हनुमान सिंह आदि मौजूद थे ।
मीठड़ी मारवाड़. शादी में टीका में एक रूपये ओर नारियल लेते हुए दुल्हा।
भास्कर संवाददाता| हरसौर
ग्राम बोफली के निवासी राजस्थान पुलिस के जवान अमित सिंह राठौड़ ने अपनी शादी में टीके के रूप में दिए जाने वाले एक लाख रुपए लौटाकर दहेज प्रथा के खिलाफ सकारात्मक संदेश दिया। राठौड़ नेे मात्र 1 रुपया लेकर विवाह की रस्म पूरी की। उन्होंने शादी समारोह में सर्व समाज के युवाओं से दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की। अमित सिंह राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। पथराज निवाई टोंक निवासी ससुराल पक्ष व बलबीर सिंह के चार बेटियां और एक बेटा है। विवाह में दूल्हे के पिता भंवर सिंह ने टीका लौटाया तो लड़की ने वर पक्ष को आभार व्यक्त किया।
मीठड़ी मारवाड़| निकटवर्ती गांव हुसैनपुरा में सोमवार को नाथू सिंह राठौड़ के यहां बारात लेकर आए जितेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह किरडोली बड़ी ने वधु पक्ष से टीके में एक लाख 31 हजार रुपए ना लेकर टीके में एक रुपया नारियल लेकर तिलक करवाया और दहेज ना लेने की मिसाल दी। जितेंद्र सिंह की शादी मीनाक्षी कंवर के साथ हुई। गोविंद सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह का हाल ही में एसएसबी में सलेक्शन हुआ है। इस मौके पर पृथ्वी सिंह, नारायण सिंह, तंवर सिंह, भागीरथ सिंह, रणजीत सिंह, गौतम सिंह, भंवर सिंह, हनुमान सिंह आदि मौजूद थे ।
भास्कर संवाददाता| हरसौर
ग्राम बोफली के निवासी राजस्थान पुलिस के जवान अमित सिंह राठौड़ ने अपनी शादी में टीके के रूप में दिए जाने वाले एक लाख रुपए लौटाकर दहेज प्रथा के खिलाफ सकारात्मक संदेश दिया। राठौड़ नेे मात्र 1 रुपया लेकर विवाह की रस्म पूरी की। उन्होंने शादी समारोह में सर्व समाज के युवाओं से दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की। अमित सिंह राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। पथराज निवाई टोंक निवासी ससुराल पक्ष व बलबीर सिंह के चार बेटियां और एक बेटा है। विवाह में दूल्हे के पिता भंवर सिंह ने टीका लौटाया तो लड़की ने वर पक्ष को आभार व्यक्त किया।
मीठड़ी मारवाड़| निकटवर्ती गांव हुसैनपुरा में सोमवार को नाथू सिंह राठौड़ के यहां बारात लेकर आए जितेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह किरडोली बड़ी ने वधु पक्ष से टीके में एक लाख 31 हजार रुपए ना लेकर टीके में एक रुपया नारियल लेकर तिलक करवाया और दहेज ना लेने की मिसाल दी। जितेंद्र सिंह की शादी मीनाक्षी कंवर के साथ हुई। गोविंद सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह का हाल ही में एसएसबी में सलेक्शन हुआ है। इस मौके पर पृथ्वी सिंह, नारायण सिंह, तंवर सिंह, भागीरथ सिंह, रणजीत सिंह, गौतम सिंह, भंवर सिंह, हनुमान सिंह आदि मौजूद थे ।