राजस्थान की खो-खो टीम में टापरवाड़ा के दो लड़कों का चयन हुआ हैं। किशोर बाजिया व जयराम भांभू महाराष्ट्र के नांदेड़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयन होने पर राजस्थान जाट समाज सूरत महासचिव मूलाराम गोदारा सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई।