भास्कर संवाददाता | कुचामन सिटी
तेलंगाना में पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के जघन्य मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। वारदात का विरोध जताते हुए मंगलवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर क्षेत्र के पशु चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलिया में प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीआर मूण्ड ने बताया कि आरोपियों को सरे आम फांसी की सजा देकर डॉ. रेड्डी को न्याय दिलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके साथ बाल किशोर तिवाड़ी ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. अजय देवना ने बताया कि इसी प्रकार जिले भर के पशु चिकित्सकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया और वारदात का विरोध प्रदर्शन किया।
ऐसे में मामले में सीधे फांसी की सजा का हो प्रावधान
हिंदू युवा वाहिनी तहसील की ओर से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय में सौंपा गया। अध्यक्ष रवि भार्गव ने बताया कि ऐसी घटनाओं की सजा सिर्फ फांसी होनी चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री अनिल काला, संगठन मंत्री सोनू पारीक, नगर अध्यक्ष रूपसिंह राजपुरोहित, तहसील संयोजक मदनलाल कुलडिय़ा, सुरेन्द्र दीपपुरा, महावीरसिंह चंपावत, मुन्नालाल काछवाल, हरिराम, मुनेश, मुकेश कुमावत, गजानन स्वामी, रामेश्वर लाल, नितेश, राहुल जैन, सरताज सिंह राठौड़, निखिल अग्रवाल, विक्की सेन, महेंद्र चावला, विनोद सेन, चेनाराम आदि मौजूद थे।