गुढ़ानाथावतान| सींता गांव में बरसात से कच्चे मकानों में सीलन आ गई है। इसके चलते भवानीशंकर गुर्जर का कच्चा मकान ढस गया। वहीं विधवा महिला मन्नी बाई मेघवाल के मकान के आगे की 70 फीट दीवार ढह गई।
जमीतपुरा| ठीकरियाकला में मेघवाल बस्ती में बरसात से कच्चा मकान ढहने से कालूलाल मेघवाल व रमेश मेघवाल का कच्चा मकान ढह गया।
माटूंदा| उड़द, मूंग व सोयाबीन की फसल गलने के कगार पर पहुंच गई है। पूर्व सरपंच चौथमल सैनी, पूर्व उपसरपंच चेतराम नागर, गिरिराज नागर, मदन सैनी, शिवराज टेलर व विरेंद्र चंदेल ने बताया कि माटूंदा, किशनपुरा, बागदा में बारिश के चलते फ़सलें गलने लगी है। बारिश से मोहन प्रजापत, महावीर हरिजन, रामलाल माली, महावीर बैरवा व चेतराम रैगर के मकान ढह गए।
देईखेड़ा| लगातार हो रही बरसात के कारण खेतों में पानी भरने से किसानों की उड़द की फसल नष्ट हो गई हैं। बरसात से देईखेड़ा, लबान, गुहाटा, आजंदा, बांझड़ली, मालिकपुरा, धरावन, कोडक्या, चरड़ाना, नोताडा, कोटड़ी, चहिंचा, कोटाखुर्द आदि गांवों में खेतों में बारिश का पानी भरने से उड़द की पकी हुई फसल नष्ट हो गई हैं। बांझड़ली के किसान बद्रीलाल मीणा, रामदेव मीणा, मोडूलाल मीणा, आजंदा के पूर्व पंसस सत्यनारायण मीणा, रंगलाल मीणा, धनराज मीणा, रमेश गुर्जर, भैरुसिंह ने बताया कि खेतों में पानी भरने से उड़द की फसल नष्ट हो गई तथा सोयाबीन पैदावार प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही हैं।
केशवरायपाटन| बरसात से वार्ड छह में रहनी वाली मुमताज बानो का कच्चा मकान गिरने से वह बेघर हो गई। संयोग से घटना के समय वह बाहर होने से हादसा होने से बच गया। पार्षद पंकज पांडे ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में पीडि़ता को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
बसोली| सथूर में 2 वर्ष पूर्व सिंचाई परियोजना द्वारा बने चंद्रभागा लघु सिंचाई परियोजना बांध में पहली बार 5.30 फीट तक पानी की आवक हुई।
नैनवां| उड़द की फसल में हुए खराबे का मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रधान प्रसन्नबाई मीणा, डोडी सरपंच शांतिलाल मीणा, बजरंगलाल नागर, रामदेव नागर, सुमित्रा मीणा, जिपस रामावतार शर्मा, पूर्व प्रधान शोपाल मीणा, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन सहित अन्य सरपंच व किसान शामिल रहे।
केशवरायपाटन। ध्वस्त हुआ मकान।