भास्कर संवाददाता | नावां सिटी
नावां के एक युवक की रविवार देर रात को हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी अनुसार विवेक यादव पुत्र प्रभु दयाल यादव उम्र 29 वर्ष जयपुर में नौकरी करता था।
सोमवार देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान कालवाड़ रोड हाथोज के पास रविवार देर रात को नील गाय सामने आने से कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे कार पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत और तीन युवक गंभीर घायल हो गए। जिनमें से एक युवक नावां निवासी विवेक यादव को मौके से लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां विवेक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विवेक यादव